Gk .(Stardust 1.0), Current affairs related to science and technology,
Stardust 1.0
Stardust एक लांच वाहन है।इसकी लम्बाई 20 फीट है।इसका द्रव्यमान लगभग 250 kg है।ये बायोफ्यूल से लांच होने वाला पहला कमर्शियल सैटलाइट है।
- इसे 31 जनवरी 2021 को Loring commercial centre, Maine, U. S से लांच किया गया।
- ये रॉकेट अधिकतम पेलोड का भार 8kg तक ले जा सकता है।और अपने पहले प्रक्षेपण के दौरान तीन पेलोड ले गया था।
- पेलोड मे हाई स्कूल के छात्रों द्वारा निर्मित क्युब्सेट प्रोटोटाइप कम्पन को कम करने के लिए डिजाइन किया गया मिश्र धातु शामिल है। जो कि केलाग रिसर्च लैब्स द्वारा विकसित किया गया है।
- रॉकेट ब्लू शिप द्वारा निर्मित है , जो Maine me स्थित एक एयरोस्पेस कंपनी है।
- Stardust 1.0 को कंपनी द्वारा 2014 से विकसित किया जा रहा था। ये रॉकेट अंतरिक्ष मे क्यूब सीट्स नामक छोटे उपग्रहों को लॉन्च करने मे मदद करेगी।
- ये एक तरह से पारम्परिक रॉकेट ईधन का उपयोग करने की तुलना मे अपेक्षाकृत सस्ता है।और पर्यावरण के लिए कम विषाक्त है।
Comments
Post a Comment